आल इन्डिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएसन ( आइसना ) द्वारा 11 सितम्बर,
2011 को रवीन्द्र भवन, भोपाल में राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह ,2011
के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में सर्वाधिक लोकप्रिय हिन्दी वेबसाइट
स्वर्गविभा ( www. swargvibha.in ) की स्थापिका एवं मशहूर साहित्यकार, डा०
श्रीमती तारा सिंह को उनके कुशल सम्पादन, साहित्य में उत्कृष्ट अवदान तथा
उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये सर्वोच्च राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान, 2011
से सम्मानित किया गया । श्री शिव शंकर त्रिपाठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और श्री
रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष, आइसना के हाथों, श्रीमती सिंह को प्रतीक चिह्न,
अंगवस्त्र एवं बुके प्रदान किये गये । श्रीमती सिंह अब तक 190 राष्ट्रीय /
अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों / पुरस्कारों से अलंकृत हो चुकी हैं तथा उनकी दो
दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं ।
डा० बी० पी० सिंह
स्वर्गविभा, नवी मुम्बई