इंडियन ईंस्टीट्यूट आफ़ ओरियेंटल हेरिटेज़, कोलकाता द्वारा 2 से 5 फ़रवरी, 2012 को महाजाति सदन में आयोजित 35 वें वार्षिक समारोह में ,स्वामी विवेकानन्द के 150 वीं जन्म वार्षिकी के अवसर पर, नवी मुम्बई के वरिष्ठ साहित्यकार एवं लोकप्रिय हिन्दी वेबसाइट स्वर्गविभा की स्थापिका, डा० श्रीमती तारा सिंह को उनकी सुदीर्घ हिन्दी साहित्य सेवा, उत्कृष्ट रचनाधर्मिता तथा अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिये ’ स्वामी विवेकानन्द अवार्ड 2012 ’ से नवाजा गया । त्रिपुरा के महामान्य राज्यपाल, डा० डी० वाई० पाटिल ने श्रीमती सिंह को शाल, प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति-पत्र तथा श्रीफ़ल प्रदान कर उनका सम्मान किया । इसी बीच श्रीमती सिंह को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए, सत्कर्मी यशाश्रित सेवा भावी हिन्दी संस्थान, महाराष्ट्र द्वारा ’ साहित्य रत्न उपाधि’ से सम्मानित किया गया । अब तक उनकी 25 पुस्तकें तथा 102 काव्य –संकलन प्रकाशित हो चुके हैं तथा वे 202 राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा सम्मानित / पुरस्कृत हो चुकी हैं |
स्वर्गविभा, नवी मुम्बई