वास्तुशिल्पीय अभियंता कवि अम्बरीष श्रीवास्तव का परिचय :

ambarish srivastava


30 जून 1965 में उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के “सरैया-कायस्थान” गाँव में जन्मे कवि अम्बरीष श्रीवास्तव ने भारत के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान 'भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान' कानपुर से विशेषकर भूकंपरोधी डिजाईन व निर्माण के क्षेत्र में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। कवि जनपद सीतापुर के प्रख्यात वास्तुशिल्प अभियंता एवं मूल्यांकक होने के साथ राष्ट्रवादी विचारधारा के कवि हैं। कई प्रतिष्ठित स्थानीय व राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं व इन्टरनेट पर जैसे अनुभूति, हिंदयुग्म, साहित्य शिल्पी, साहित्य वैभव, स्वर्गविभा, हिन्दीमीडिया, विकिपीडिया, रेनेसा, ड्रीमस-इंडिया आदि पर अनेक रचनाएँ प्रकाशित हैं। ये देश-विदेश की अनेक प्रतिष्ठित तकनीकी व्यवसायिक संस्थानों जैसे "भारतीय भवन कांग्रेस" , "भारतीय सड़क कांग्रेस", "भारतीय तकनीकी शिक्षा समिति", "भारतीय पुल अभियंता संस्थान" व अमेरिकन सोसायटी ऑफ़ सिविल इंजीनियर्स, आर्कीटेक्चरल इंजीनियरिग इंस्टीटयूट, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिग इंस्टीटयूट आदि व तथा साहित्य संस्थाओं जैसे "हिंदी सभा", हिंदी साहित्य परिषद्" (महामंत्री ) ,"संस्कार भारती"(जिला महामंत्री ) तथा "साहित्य उत्थान परिषद्" आदि के सदस्य हैं।
व्यवसाय : वास्तुशिल्पीय अभियंता, अचल संपत्तियों के मूल्यांकक (वेबसाइट : www.ambarishsrivastav.com), तथा इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ़ बिल्डिंग डिजायनर्स एसोशिएशन" के वर्तमान अध्यक्ष |
रुचियाँ: भवन डिजायन व निर्माण , हिंदी साहित्य, कविता सृजन, भारतीय संगीत, बांसुरी वादन( प्राथमिक स्तर पर) , कंप्यूटर हार्डवेयर व प्रचालन , इन्टरनेट भ्रमण , किसानों व श्रमिकों के कल्याण हेतु कार्य करना तथा समाजसेवा आदि |
प्राप्त सम्मान व अवार्ड:- राष्ट्रीय अवार्ड "इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी अवार्ड 2007", "अभियंत्रणश्री" सम्मान 2007 तथा "सरस्वती रत्न" सम्मान 2009 आदि |
संपर्क सूत्र :

अम्बरीष श्रीवास्तव
९१, आगा कालोनी , सिविल लाइंस
सीतापुर २६१००१

Free Web Hosting