जन्म ः 23 अगस्त 1958 को मथुरा जनपद के ग्राम गोकुल में
शिक्षा ः आगरा विश्वविद्यालय से स्नातक
व्यवसाय ः लेखांकन एवं कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
लेखन ः 1973 से लगातार साहित्य सृजन। गीत, गजल, मुक्तक और छन्दबद्ध
रचना से विशेष लगाव। कहानी, ललित निबन्ध और अन्य समसामयिक
विषयों में भी समान रुचि के साथ लेखन। रचनायें हिन्दी और ब्रज भाषा
दोनों में।
प्रकाशन ः विगत 35 वर्शों से देश की विभिन्न्ा पत्र-पत्रिकाओ में
प्रकाशन। कुछ
उल्लेखनीय नाम दैनिक डीएलए, दैनिक अमर उजाला, दैनिक ब्रज गरिमा,
मासिक पंजाब सौरभ, हिमप्रस्थ, अहल्या, नारायणीयम्, सुकवि विनोद
त्रैमासिक समय सुरभि, मसि कागद, ब्रज भारती आदि।
प्रसारण ः आकाशवाणी मथुरा से हिन्दी एवं ब्रजभाशा में काव्यपाठ।
इन्टरनेट पर ः अनुभूति ;http://www.anubhuti-hindi.org,
सृजनगाथा;http://www.srijangatha.com,
रेडियो सबरंग पर सस्वर ;http://www.radiosabrang.com आदि।
पता ः सी-69, श्रीबालाजी पुरम्, रिफाइनरी नगर, मथुरा - 281 006
ईमेल ः % madanmohanarvind@gmail.com
madanmohanarvind@yahoo.com
मोबाइल ः 0989756233, 09319678916