पता : जे/86, एम. आई+. जी. कालोनी
पं. रविशंकर शुक्ल नगर
इन्दौर, मध्य प्रदेद्या
पिन कोड : 452011
भारत
द्यिाक्षा : B. Sc., B.E.(Mech), AICWA (Inter),
Lead Auditor ISO-9000 (BSI - UK)
संप्रति : सहायक महाप्रबंधक ( परचेज )
काइनेटिक मोटर कम्पनी लिमिटेड
प्लाट 2, सेक्टर 1, इंडस्ट्रीयल एरिया
पीथमपुर, जिला धार (म.प्र.)
पिन कोड : 454775
भारत
कुछ अपने बारे में :-
एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार मे+ जन्म, जहाँ जरुरतें जेब से बडी और समझदारी
उम्र से ज्यादा बडी होती है. और उस पर चार भाई बहनो मे सबसे बडा होने के
नाते कुछ ज्यादा ही समझदारी का बोझ ढोते जवान हो जाना,
जिन्दगी को इतने करीब से लगभग सभी रंगों मे देखा, जहाँ अभावो ने सदा हौसला
बढाया कि हासिल करने के लिये मुकाम और भी है सा सबक हर कदम पर याद रहा.
कविता मुझे लगातार उर्जा देती है, और अपनी मुश्किलो से झूझ्ने का हौसला भी.