सौ दाग ये इक दाग मिटाने से लगे हैं! तब जाके मेरे होश ठिकाने से लगे हैं! इस वक्त तुझे गरदिशे दौरां न मिलेंगे! इस वक्त हम महबूब के शाने से लगे हैं!