दिन के सपनो की हकीकत नही होती
दीवानो के लिये कोई. ऩसीहत नही होती
साथ देते तुम. भी हमारा अगर.
तो जिन्दगी हमारी यूं फजीहत नही होती...
ये सोच कर किसीका साथ नही छोडना कि उसके पासकुछ नही तुम्हे देने के
लिये
आप ये सोचना किआपका साथ छोडने के बाद उसके पास. क्या बचेगा खोनेक लिये.
उम्मीद का दामन छोडा नही करते.
साहिल अगर दूर हो तो रोया नही करते.
जिन्हे उम्मीद हो जिन्दगी मे कुछ पाने की
वो लोग जिन्दगी मे कुछ खोया नही करते
शाम उदास रात अन्धेरी हो गई है
न जाने किन ख्यालो मै जिन्दगी खो गई है
सुबह तो सुनहरी थी अपनी बहुत
पर अंत को हमसे बगावत हो गई है.