www.swargvibha.in






संजय कुमार शर्मा

 

 

 

 

"मुहब्बत"

"अजब सा फ़लसफ़ा है 'राज़' दुनिया में मुहब्बत का,
मिले जो ये तो मैदाँ में, न तुम हारे न हम हारे,
अगर हासिल न हो ये 'राज़' ,तो ये खेल रूहानी,
मुहब्बत की लड़ाई में, न तुम जीते न हम जीते।।"

 

 

 

 

 

 

है वस्ल की चाहत समंदर से, अगर दरिया तुझे,
तो उतर कर तख़्त से, चलना ज़मीं पर सीख ले।

 

 

 

 

1.
"आशिक़"
२९॰०९॰२०११

"जो लोग ग़मज़दा हों, आशिक़ हो नहीं सकते,
आशिक़ दिलों मे "राज़" हरदम दीप जलते हैं।"

संजय "राज़"
2.
"वज़ू"
२७॰०९॰२०११

"बड़ी सुबहा से मेरे क़दम चले मैख़ाने को,
वज़ू की ख़ातिर मेरी ज़रूरत है पैमाने को।"

संजय "राज़"
3.
“मैक़शी”
२५॰०९॰२०११

" दस्तूर है, साक़ी है, मैक़शी है, वक़्त है,
और शर्त है के "राज़" पी बोतल बिना खोले...!

संजय "राज़"
4.
"श़म्मा"
२४॰०९॰२०११

"जलाए रखना कोई श़म्मा, सनम किनारे पर,
मेरी क़श्ती खुद-ब-खुद उस तक चली आएगी।"

संजय "राज़"
5.
"पुरानी शराब"
२३॰०९॰२०११

"कोई पुरानी शराब है वो "राज़" यार मेरा,
बिना पिये भी कई बोतल का नश़ा देता है।"

संजय "राज़"
6.
"आदमी"
२२॰०९॰२०११

"आदमी, आदमी का खून पी रहा है यहाँ,
आदमी "राज़" अपने होने पे शरमिन्दा हूँ।"

संजय "राज़"
7.
"ज़मीन"
२०॰०९॰२०११

"हर शख़्स मुझसे आब की उम्मीद ना करे,
मेरे बादल भी ज़मीन देख के बरसते हैं।"

संजय "राज़"
8.
"ज़हर"
१९॰०९॰२०११

"बाहर के ज़हर से बड़ा महफ़ूज़ रहता हूँ,
आस्तीन में कुछ साँप मैंने पाल रक्खे हैं।"

संजय "राज़"
9.
"च़राग़"
१८॰०९॰२०११

"लोगों ने हवाओं को सुपारी मेरी दी है,
मेरे च़राग़ उन्हीं हवाओं के दोस्त हैं।"

संजय "राज़"
10.
"असर"
१७॰०९॰२०११

"बड़ी सुबह से मेरे क़दम चले, मैख़ाने को,
असर के वास्ते जगाना जो है पैमाने को।"

 

 

 


संजय "राज़"

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting