ये तो तेरी ही तमन्नाएं थी जो मुझे जीना सिखा गयी, . वरना में वो बदनसीब हूँ जिसे मौत ने भी ठुकरा दिया था
तेरी यादे अमानत हैं तेरी फिर भी मैं इन्हें अपना नहीं पाता, . जाने क्या तमन्ना हैं? ये दिल कह नही पाता मैं समझ नहीं पाता |