www.swargvibha.in






निलेश शेवगांवकर "नूर"

 

 

त्रिवेणी

 

 

1) हर राह यूँ तो जाती थी तुम्हारे दर तक,
और छोड़ भी आती थी मुझे कूचे तक तेरे
.....
.....
.....
हाथ की लकीरें राहों से रजामंद ना थी बस!
………………………………………………..

2) वो अब भी सितम पे सितम ढाते है,
हम भी मजबूरी में हर ग़म उठाते है…
...
...
...
खलनें लगा है अपनी आहों का बाँझपन ....
…………………………………………………….

3) दूर से बस देख पाया, समझ ना पाया,
लर्जिश थी लबों की, या कोई बात कही थी उसने...
...
...
...
...
अलविदा का लफ्ज़ था या रुकने का इशारा...
…………………………………………………………………

4) दिनरात कोशिश में रहता हूँ के कुछ कमा सकूँ,
बाकी सारा क़र्ज़ भी जल्दी ही चुका सकूँ...
.....
.....
.....
..
कुछ किश्तें अभी बाकी है ज़िन्दगी के उधार की..
………………………………………………………………………

5) कहने को तो महज़ एक पल ही था वो,
और अचानक मै कई साल बड़ा हो गया.
.......
.......
.......

तुम्हारा जाना मुझे उम्रदराज़ कर गया.......
……………………………………………………………………

 

 

HTML Comment Box is loading comments...
 

Free Web Hosting