💕आज सुबह मेरे पास दिल का
फ़ोन आया।
कहने लगा:
💕बॉस,
मैं तुम्हारे लिए, बिना रुके,
चोबिस घंटे चलता हु।
💕परन्तु तुम मेरे लिए
एक घंटा भी नहीं चलते।
कबतक ऐसा चलेगा।
💕अगर मैं रुक गया तो तुम गए।
💕और अगर तुम रुके तो मैं गया।
💕क्यों ना ऐसा करें कि
साथ साथ चलें और साथ साथ रहें।
जीवन भर बॉस,
💕अभी भी वक़्त है।
कल से तुम सिर्फ एक घंटा मेरे लिए चलो।
💕मेरा वायदा है कि मैं बिना किसी
रूकावट के 24 घंटे चलता रहूँगा।
💕तो कल मिलते है सुबह 7 बजे
साथ वाले पार्क मैं। ---
💕तुम्हारा अपना दिल...
💕
WALK DAILY...
LIVE HEALTHY...💕
Prem Vohra