WO waqt na jaaney kyu besahara tha,
andheron mein umeedon ne diya sahara tha,
dubtey hue naav ko jaise mila kinara tha
वो आंसूं भी क्या जो तेरी याद में बह गए..
वो वक़्त ही क्या जो तेरे इंतज़ार में बीत गए ..
तेरेलिये हम कितना है बदल गए ,
और तुम खुदको हमसे बेगाना कर गए.
तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालो का इरादा अधुरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है
उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता..!!
जीत की चाहत का जुनून चाहिए;
उबाल हो जिसमे ऐसा खून चाहिए;
आ जायेगा यह आसमान भी जमीन पर;
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
Aaj Fir uski yaad ne rula diya,
kaisa hai ye chera jisne ye sila diya,
Do lafj likhne ka salika na tha,
Uske pyar ne mujhe shayar bana diya
हर पल हमने उनको याद है किया ,
वह खुश रहे हर वक़्त हमने खुदाह से फरियाद है किया।
कितनी आसानी से वो हमको बेवफा कह गए ,
फिर भी हम उनके दिए हर गिला को चुप चाप रहकर सह गए।
गम में आंसू अभ बहते नहीं है,
दर्द अपना अभ हम बयान करते नहीं है ,
ज़ख्मों पे नमक डालने में लोग परहेज नहीं है करते ,
इसीलिए खामोश रहने में अभ हम सुकून है पाते।
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर.
दर्द में भी जो हँसना चाहो,तो हँस पाओगे;
टूटे फूलों को भी पानी में डालो, तो उनमें भी महक पाओगे;
ज़िंदगी किसी ठहराव में,कहीं रुकती नहीं;
हिम्मत जो करोगे तो मंज़िल खुद-ब-खुद पा जाओगे।
करे कोशिश अगर इंसान तो क्या-क्या नहीं मिलता;
वो सिर उठा के तो देखे जिसे रास्ता नहीं मिलता;
भले ही धूप हो,काँटे हों राहों में मगर चलना तो पड़ता है;
क्योंकि किसी प्यासे को घर बैठे कभी दरिया नहीं मिलता।
शाम सूरज को ढलना सिखाती है;
शमा परवाने को जलना सिखाती है;
गिरने वालो को तकलीफ़ तो होती है;
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
मुश्किलें ही हमारे इरादे आज़माती हैं;
ख्वाबों के परदे निगाहों से हटाती हैं;
हौंसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर;
ठोकरें ही तो इंसान को चलना सिखाती हैं।
कोई हालात नहीं समझता ,
कोई जज़्बात नहीं समझता ,
ये तो बस अपनी अपनी समझ है ,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!!-
Tutne Lage Hosala To Ye Yaad Rakhana,
Bina Mehnat Ke Takhto taaj Nahi Milte,
Dhund Lete Hai Andhero Me Manzil Apni,
Kyonki Juganu Kabhi Roshani Ke Mohtaj Nahi Hote.
कभी फूलों की तरह मत जीना,
जिस दिन खिलोगे टूट कर बिखर्र जाओगे ।
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
जिस दिन तराशे गए "खुदा" बन जाओग...
क्यों डरें कि ज़िंदगी में क्या होगा;
हर वक़्त क्यों सोचें कि बुरा होगा;
बढ़ते रहें मंज़िलों की ओर हम;
कुछ ना मिला तो क्या हुआ, तज़ुर्बा तो नया होगा
Zindagi Ek Abhilasha Hai,
Ajab Iski Paribhasha Hai,
Zindagi Kya Hai Mat Pucho Yaaro,
Sanvar Gayi To Jannat,
Aur Bikhar Gayi To Tamasha Hai.
वो भी शौकीन हैं इतने कि 'गूगल' पर हमारी शायरी ढूंढते हैं,
उनको लगता है कि जज्बात भी बाजार में बिकते हैं..!!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
Koi chupata hai, koi batata hai....
koi rulata he to koi hasata hai....
pyar to har kisiko he kisi na kisi se..
fark itna he...koi azmaata he or koi nibhaata hai..
Samjha Na Koi Dil Ki Baat Ko,
Dard Duniya Ne Bina Soche Hi De Diya,
Jo Sah Gaye Har Dard Ko Hum Chupke Se,
To Humko Hi Patthar-Dil Kah Diya
दुनिया की हर शय फ़ानी देखी
यहाँ की हर चीज़ आनी-जानी देखी
आ के जो जाए ना वो बुढा़पा देखा
जा के जो आए ना वो जवानी देखी..
क्या बनाने आये थे और क्या बना बैठे
कहीं मंदिर बना बैठे तो कहीं मस्जिद बना बैठे
हमसे तो जात अछि उन परिंदों की
जो कभी मंदिर पे जा बैठे तो कभी मस्जिद पे जा बैठे..
जीवन में जो न है तेरा तू क्यों उसकी चाह में रोता है. यह वो जीवन
ही है जाहा रंक भी राजा होता है,वक़्त रुकता नहीं ,किस्मतकभी किसीका
सोता नहीं ,हो अगर नज़र अछी तोह भगवान भी इंसान में ही होता है.
ऐसा लगता है यह वक़्त ना बीतेगा तेरे बिना ,ये मैं और मेरा खुदा ही
जानता है की
हर अंशकून में हमने सिर्फ तेरा ही नाम है लिया।
आप हमसे दूर बहले ही अभी ,लेकिन हर पल आपकी याद में गुज़ारा है,
आप की राह में हम इंतज़ार करेँगे ,क्यूंकि अब इन् साँसों पे भी हक़ आपका
है.
अन्धेरो में उम्मीदो ने दिया सहाराथा ,
जैसे डुबते हुए नाव को मिला कोई किनारा था ,
ज़िन्दगी का सार अब जा कर समझआया था।
पहचान,फिर कहलायेगा तू सच्चा इंसान...